जिलाधिकारी ने विकास खंड अभोली का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने विकास खंड अभोली का किया औचक निरीक्षण

मनरेगा कार्यो के भुगतान फाइल लंबित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने का निर्देश


कार्यो का सुपरविजन सही ढ़ग से न करने पर बीडीओ अभोली को कारण बताओं नोटिस

रिपोर्ट-निरज गुप्ता


भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने आज विकास खण्ड अभोली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत कराये गये भुगतान की फाईल को लम्बित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त  की। जुलाई एवं अगस्त की मनरेगा की भुगतान फाईल पर एडीओ पंचायत के हस्ताक्षर न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने माह अक्टूबर का वेतन रोकने का निर्देश दिया तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कार्यो का सुपरविजन सही ढ़ग से न करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया।
निरीक्षण के दौरान एनआरएलएम के कक्ष में सौरभ सिंह एवं राहुल से एनआरएलएम विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली और कौन सा समूह अच्छे कार्य कर रहे है, समूहों के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड कार्यालय पर शौचालय न होने पर खण्ड विकास अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र पंचायत से शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास कार्यालय के परिसर का अवलोकन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि उप जिलाधिकारी से मिलकर यहॉ की जमीन का खतौनी निकलवार रिपोर्ट प्रस्तुत करें, कि यहॉ पर कितनी जमीन खण्ड विकास कार्यालय के नाम पर है। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी के समुख ग्राम प्रधान व ग्राम के सदस्य गणों के साथ बैठक में प्रस्तावों को पास करने से सम्बन्धित बैठक में जिलाधिकारी पहुॅचकर  महिला ग्राम प्रधान से आग्रह किया कि आप महिला है, महिलाओं के लिए क्या कर रही है । उन्होंने जबाब दिया कि हम महिलाओं के लिए गॉव में बहुत ही अच्छे कार्य कर रहे है महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों के जरिये। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी से पूछताछ किया कि आप अपने क्षेत्र के अन्तर्गत कौन-कौन से कार्य कर रही है। तो उन्होंने बताया कि इस समय हैण्डपम्प रिबोर का कार्य हुआ है।जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि  परिसर में शौचालय, शुद्ध पेयजल,महिला समूह द्वारा संचालित कैंटीन, साफसफाई इत्यादि आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित हो।