अज्ञात कारणों से आधा दर्जन ग्रामीणों की झोपड़ीयों में लगी भीषण आग मचा हड़कंप

युवती की शादी के लिए जोड़ा का सामान जलकर हुआ राख झुग्गी झोपड़ी निवासियों ने आला अधिकारियों से मुआवजे की मांग उठाई बमुश्किल दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

अज्ञात कारणों से आधा दर्जन ग्रामीणों की झोपड़ीयों में लगी भीषण आग मचा हड़कंप

परविंद्र कुमार जैन
बहसूमा । क्षेत्र के गांव महमूदपुर सिखेड़ा में अज्ञात कारणों से आधा दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई।आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी जबरदस्त थी की ग्रामीणों ने पानी मिट्टी डालने के बाद भी नहीं बुझी। आग ने आदतन झोपड़ियों को तबाह कर दिया। एक झोपड़ी में एक युवती की शादी होनी थी जिसका दहेज का सामान उसमें रखा था। वह भी जलकर स्वाहा हो गया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड एवं पुलिस मौके पर पहुंची आग लगने से एक पशु भी झुलस गया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मुआवजे की मांग की है। बताते चलें कि क्षेत्र के गांव महमूदपुर सिखेड़ा सपेरा बस्ती निवासी टिंकल पुत्र पीतम संजय पुत्र पीतम पीतम पुत्र धनु महेंद्र पुत्र बंसी राजेश पुत्र धनु अशोक बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि घर में रखा खाने-पीने एवं शादी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड एवं पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की ग्रामीणों ने अधिकारियों से गरीबों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की है।