एनआरआई के जगह फर्जी धर्मपाल बना विजय कुमार गुप्ता गिरफ्तार कर भेजा जेल

एनआरआई के जगह फर्जी धर्मपाल बना विजय कुमार गुप्ता गिरफ्तार कर भेजा जेल

इसरार अंसारी

कृषि भूमि का मालिक पेश कर कराई थी दानपत्र की रचना असली धर्मपाल साउथ अफ्रीका से लौटने पर हुआ खुलासा अन्य आरोपी फरार

मवाना । तहसील क्षेत्र के गांव गडीना में स्थित एनआरआई की कृषि भूमि हथियाने के लिए फर्जी मालिक बनकर दानपत्र बनवाने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गड़ीना गांव के मूल निवासी धर्मपाल के साउथ अफ्रीका में शिफ्ट होने के बाद गांव में स्थित उनकी कृषि भूमि को उनका भतीजा इंद्रजीत देख रहा था। धर्मपाल के साउथ अफ्रीका बस जाने के चलते कुछ लोगों ने मवाना रजिस्ट्रार कार्यालय में सांठगांठ करके फर्जी धर्मपाल के जरिए एक दान पत्र बनवाकर उक्त भूमि का तीसरे व्यक्ति के नाम बैनामा कर दिया। अपनी कृषि भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए अफ्रीका से भारत पहुंचे धर्मपाल तथा उसके भतीजे इंदरजीत द्वारा मेरठ के कमिश्नर तथा एसएसपी से मामले की शिकायत की। इस मामले में अफसरों ने कई बार जांच कराई। गहन छानबीन के बाद फर्जी धर्मपाल बने विजय कुमार गुप्ता , विकास, सुमित तथा उनकी मां अनीता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा मवाना थाने में दर्ज हुआ। कछुआ चाल चल रही मुकदमे की विवेचना में महीनों बाद पुलिस ने फर्जी धर्मपाल बने विजय कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसने मामले में शिकायत होने पर पुलिस जांच के दौरान एक शपथ देकर खुद अपने जुर्म का इकरार कर लिया था। इस मुकदमे में अन्य कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।