जनवादी महिला समिति ने बच्चों को बांटे कांपी और पेंसिल

जनवादी महिला समिति ने बच्चों को बांटे कांपी और पेंसिल

चित्रकूट: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति चित्रकूट ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस और बच्चों को पेंसिल, कापी वितरित किया। बच्चों को आधुनिक शिक्षा से शिक्षित किया जाना बहुत आवश्यक है तभी भारत विकसित देशों की श्रेणी में पहुंच सकता है।

बाल दिवस पर प्राथमिक विद्यालय तौरा क्षेत्र पहाड़ी में जनवादी महिला समिति चित्रकूट की जिला सचिव पूनम ने कहा कि शिक्षा ही बालकों का जीवन स्तर सुधार सकती है। बालकों को बिना शिक्षित किये भारत देश विकसित देशों की श्रेणी में नहीं आ सकता है। महिलाओं को बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना होगा तभी बच्चे अच्छी शिक्षा पा सकते हैं। बाल दिवस पर बाल सभा की अध्यक्षता करती प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ संघर्षरत जनवादी महिला समिति की जितनी तारीफ की जाय उतना कम है। बाल सभा महिला समिति की सविता वर्मा, निधि भटनागर, आरती देवी, आस्था गुप्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं निशा देवी, ऊषा देवी, नीता देवी, बिजरनिया, रसोइया ज्ञानमती और मिथलेश ने अपने विचार रखे। अंत में बच्चों को पेंसिल और कापी वितरित की गयी।