चित्रकूट-सरकार को देना चाहिए रोजगार के अवसर - अमित।

चित्रकूट-सरकार को देना चाहिए रोजगार के अवसर - अमित।

चित्रकूट: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कैंप कार्यालय में का रणधीर की अध्यक्षता में शनिवार को जिला काउंसिल की बैठक हुई।

   सीपीआई जिला सचिव का. अमित यादव ने सरकार से मांग की कि मजदूरों को इसराइल भेजने की प्रक्रिया को तुरंत निरस्त किया जाय। इजरायल की सरकार फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रही है। जबकि विश्व जनमत के दबाव में भारत देश ने संयुक्त राष्ट्र संघ के उस प्रस्ताव में अपने हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें कहा गया है कि गाजा में तत्काल सीज फायर होनी चाहिए और नागरिकों पर हमले बंद होने चाहिए। परंतु भारतीय जनता पार्टी सरकार इजरायल की मांग पर की 10000 श्रमिकों को भारत से इसराइल भेजे जाने के सम्बन्ध में सरकारी गजट नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के लेबर डिपार्टमेंट ने भी सूचना निकाली है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व को मालुम है कि लड़ाई अभी जारी है। कोई युद्ध विराम नहीं है और लोग मर रहे हैं। ऐसे में भारत के नागरिकों को वहां भेजना बिल्कुल अनैतिक है, आत्मघाती है। उन्होंने कहा कि यदि रोजगार पैदा करना है तो भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार यहीं रोजगार पैदा करें। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केन्द्रीय एवं राज्य सरकार से पुरजोर मांग करती है कि अपने इस निर्णय को और नोटिफिकेशन को तत्काल निरस्त करें।

    इस मौके पर का चंद्रपाल पाल, का रामप्रसाद सिंह, महेंद्र प्रताप, संदीप पांडेय, रवि करण, हनुमान, कमलेश प्रसाद, शिवबरन, श्रीपाल प्रजापति, धनपत सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।