चित्रकूट -ग्रामोदय विवि में जैविक तथा प्राकृतिक खेती विषय पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

चित्रकूट -ग्रामोदय विवि में जैविक तथा प्राकृतिक खेती विषय पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

- प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमहा गांव के 10 कृषक युवकों ने भी कराया पंजीयन

चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में जैविक तथा प्राकृतिक खेती पर 30 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्र ने किया।

   कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने जैविक तथा प्राकृतिक खेती की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस खेती की आवश्यकता की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केन्द्र गाजियाबाद के सहायक निदेशक डॉक्टर ए के शुक्ला ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की संचालन योजना पर प्रकाश डालते हुए अपने तकनीकी व्याख्यान में प्राकृतिक तथा जैविक खेती की अनिवार्यता को प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षार्थियों के विभिन्न प्रश्नों का वैज्ञानिक उत्तर दिया। अधिष्ठाता कृषि संकाय प्रो डीपी राय ने प्राकृतिक खेती की प्रासंगिकता तथा आज के खाद्य पदार्थो का मानव स्वास्थ्य में होने वाले कुप्रभाव को विस्तृत रूप से बताया। डॉ उमाशंकर मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ पावन सिरोठिया ने किया।

    इस मौके पर प्रो हरिशंकर कुशवाहा, डॉ शिव शंकर सिंह, डॉ सुधाकर प्रसाद मिश्रा, डॉक्टर उमेश कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।