पांच सीटर वाले ई रिक्शा , चालक बैठा रहे हैं दो गुना से भी ज्यादा, किराया भी बढाया, गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बड़ौत |पांच सवारियों के बदले धडल्ले से दस से बारह सवारियों को बैठाकर लोगों की जान की परवाह किये बिना हिलवाडी के रिक्शा चालकों ने किराया भी मनमर्जी से बढाया | बिना किसी अनुमति के किराये में डेढ गुना वृद्धि से छात्र छात्राओं में रोष |
तहसील क्षेत्र के हिलवाडी गांव के छात्र छात्राओं ने रिक्शा चालकों की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंपा | छात्र-छात्राओं का कहना है कि, मात्र 2 किलोमीटर के रूट पर गांव में चलने वाली ऑटो रिक्शा चालक छात्र व छात्राओं से अवैध वसूली करते हैं, रिक्शा चालक ₹20 तक वसूलते हैं |बताया कि ,कई बार छात्राओं के साथ रिक्शा चालक बदतमीजी भी करते रहे हैं |
गुस्साए छात्र-छात्राओं ने तहसील परिसर में रिक्शा चालकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समाजसेवी अंकुश हिलवाडी के नेतृत्व में एसडीम सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंपकर रिक्शा चालकों पर अंकुश लगाने, अनुशासन में रहने, सवारियों की संख्या नियमानुसार तक बैठाने तथा किराया वसूली में कोई बढोत्तरी न किए जाने की मांग की है |
इस मौके पर कविता देवी विक्की चौधरी कु मीनाक्षी रेखा कुमारी निशा तनु तोमर शिव कुमार गौतम सचिन कुमार संगीता कुमारी बबीता कुमारी राकेश कुमार अंकित विक्रांत सूरज के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे |