नुक्कड़ नाटक के जरिए बालिका शिक्षा के लिए समाज को किया जागरूक
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | गांव के रामलीला ग्राउंड में रविवार को यायावर रंगमण्डल लखनऊ के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
निपुण भारत मिशन अभियान के तहत यायावर रंगमंडल के संजू गौड़, आरती गौड़, मलय दत्ता, अमन वर्मा व योगेश निरंजन आदि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा, समर्थ कार्यक्रम, शारदा कार्यक्रम, डीबीटी की विस्तृत जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए भी प्रेरित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय नं 1 के बच्चों द्वारा भी लिंगभेद पर नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नोडल शिक्षक कविता सिंह ऋषिपाल सिंह, युसूफ, रामकुमार, रेखा, पूनम, माया, सुदेश, शांति, शेखर, इरफान आदि मौजूद रहे।