डीएम-एसपी ने तहसील महाराजगंज में महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्राशन

डीएम-एसपी ने तहसील महाराजगंज में महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्राशन

रायबरेली । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा आज महराजगंज तहसील परिसर में पारम्परिक मौसमी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से निर्मित विविधता पूर्ण पौष्टिक आहार तथा उनके बनाए जाने की रेसिपी की एक भव्य प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी में 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की  तथा पुलिस अधीक्षक ने एक बच्चों को अन्नप्राशन भी कराने के साथ ही अनुपूरक पुष्टाहार व फल वितरित किया।
   जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के बीच पोषण के महत्व और आवश्यकता को इंगित करते हुए पारंपरिक खानपान के माध्यम से बच्चों महिलाओं को कुपोषण के दुष्प्रभाव से बचाना है। कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहे है। उन्होंने अन्य लगाए गये स्टालो का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित अन्य अधिकारी मौके उपस्थित रहे।