डेंगू के मामलों में दिन प्रतिदिन आ रही है कमी।
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में डेंगू के मामलों में दिन प्रतिदिन कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अब डेंगू, बुखार आदि के मामले काफी कम हो रहे हैं, जांच में औसतन प्रतिदिन एक दो केस ही डेंगू के पाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में डेंगू, बुखार आदि के उपचार के समुचित प्रबंध उपलब्ध हैं और बुखार आदि की समस्त जांच नियमित रूप से की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में डेंगू डेडिकेटेड हॉस्पिटल 50 बेड मच्छरदानी युक्त संचालित हो रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि डेंगू, बुखार आदि की जांच में धनात्मक पाये गये रोगियों के उपचार की समस्त कार्यवाही समय से की जा रही है। संभावित रोगी एवं कन्फर्म रोगी की सूचना पाये जाने पर तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही करायी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा द्वारा मच्छर प्रजनन स्थलों की घर-घर जाकर एण्टोमोलॉजिकल सर्वेक्षण कराया जा रहा है तथा नगर क्षेत्र 13 अर्दकुशल दैनिक मजदूर द्वारा लार्वा नाशक छिड़काव अथवा एण्टोमोलॉजिकल सर्वेक्षण कराया जा रहा है। नगर क्षेत्र में धनात्मक रोगी (एन0एस0-1 एलाईजा) पाये जाने पर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को तत्काल सूचना प्रेषित कर निरोधात्मक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये जा रहे है।