गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का करें निस्तारण - एसपी

गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का करें निस्तारण - एसपी

चित्रकूट: नवांगतुक पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में परिचयात्मक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उन्होंने अपना परिचय देते हुए जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना, चैकी, शाखा प्रभारियों से परिचय पूछा। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने थाना, चैकी प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ने थाना, चैकी पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करने के लिए निर्देश दिये तथा लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला सम्बन्धी अपराध एव पॉक्सो से सम्बन्धित अभियोगों का निस्तारण समयावधि के अन्दर करें, टॉप-10, चिन्हित माफियाओं पर कार्यवाही करें तथा माल मुकदमाती का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा कराना सुनिश्चित करें।  आईजीआरएस की प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयावधि में करायें। पुलिस बल की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो, शिकायत कर्ता को प्रार्थना पत्र की पावती, रिसीविंग अवश्य दें, एनबीडब्यू का तामीला, वांछित की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा अवैध खनन, देशी शराब निर्माण एवं व्यापार, मादक द्रव्य व अवैध शस्त्र निर्माण पर रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधि, संभ्रांत व्यक्तियों की भी मदद ली जाये।

गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, एसपी सोनकर, राजकमल, वाचक पुलिस अधीक्षक भास्कर मिश्रा, प्रभारी सोशल मीडिया सेल निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान लिपिक आलोक कुमार सिंह, स्टेनो पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार राव एवं समस्त थाना, चैकी, शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।