एएचटीयू टीम के पुलिसकर्मियों ने कालेजों में चलाया जागरूकता अभियान
शामली। शासन के निर्देश पर महिला अपराधों से संबंधित जन जागरूकता जेंडर अभियान, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, नशा व मानव तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को एएचटीयू टीम ने जिले के स्कूल कालेजों में महिला अपराधों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्राओं को सरकार द्वारा जारी की गयी हेल्पलाइनों के संबंध में जानकारी दी गयी। मंगलवार को टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह, हैड कांस्टेबिल विजयपाल सिंह, अनिल कुमार, महिला कांस्टेबिल तोषी द्वारा कैराना के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, चौ. मानसिंह राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज कंडेला में महिला अपराधों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम ने बालिकाओं को महिला अपराधों से किस प्रकार बचाव करना है, अपराध घटित होने पर क्या कार्रवाई की जाती है, आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों से अवगत कराया, वहीं महिला अपराधों के संबंध में शासन द्वारा जारी की गयी हेल्पाइन, गाइडलाइन व महिला हेल्प डेस्क के संबंध में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, एक युद्ध नशे के विरुद्ध व मानव तस्करी के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मंजू चौधरी बाल संरक्षण इकाई, आयशा वन स्टॉप सेंटर 181, शिखा शर्मा जिला बाल कल्याण समिति व विनोद कुमार 1098 चाइल्ड लाइन भी मौजूद रहे।