सीडीओ की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस गोष्ठी का आयोजन संपन्न

सीडीओ की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस गोष्ठी का आयोजन संपन्न
रायबरेली 1 मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अध्यक्षता में विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लाभ परक योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित लाभ परक योजना के बारे में बताया कि शादी अनुदान, पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति, भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक व मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (एम0एस0डी0पी0) प्रधानमंत्री सूत्री कार्यक्रम, अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम, हज व वक्फ संपत्ति आदि महत्वपूर्ण योजनाएं एवं कार्यक्रम है जिसकी जानकारी देकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि अल्पसंख्यक संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करें।
    मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाली योजनाए है जिसमें किसी भी प्रकार की हिलाहवाली शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सरकार की योजनाओं की वर्तमान प्रगति से भी अवगत कराया तथा कहा कि इसका उद्देश्य अल्पसंख्यक लोगों को राष्ट्रीय निर्माण व विकास में अधिक से अधिक भागीदारी दिलाकर सम्मान भी प्रदान करना है।
 अल्पसंख्यक अधिकार दिवस गोष्ठी में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जनपद के समस्त विभागो के अधिकारीगण, श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद रायबरेली सहित इं० समरभीम एवं अल्पसंख्यक समुदाय से मौलाना अरबी उल अशरफ, प्राधानाचार्य एदारा-ए-शरैय्या खिन्नी तल्ला रायबेरली, अहमद मुजीब, प्रधानाचार्य मदरसा सलाम ओरियण्टल कालेज थुलेण्डी रायबरेली, मो0 अयूब अंसारी, प्रधानाचार्य मदरसा दारूल उलूम बरकार्तरजा इमामगंज, रायबरेली तथा मुस्लिम समुदाय के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियो के साथ साथ जनपद में संचालित समस्त मदरसो के शिक्षकों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी का संचालन मुहममद मुअविज प्रधानाचार्य मदरसा एम०ए०एम० पब्लिक स्कूल ने किया तथा गोष्ठी का शुभारम्भ हयूमन पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। इस अवसर पर श्री मोहन त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुए विभाग द्वारा अल्पसंख्यको के कल्याणार्थ भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ अल्पसंख्यको को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अनुमन्य कराये जाने हेतु विभागवार योजनाओ की जानकारी दी गयी। मौलाना मो० नासिर खान, अहमद मुजीब तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा योजनाओं में अधिक से अधिक लाभार्थियों का लक्ष्य / प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया जाये जाने का सुझाव दिया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रायबरेली को यथा सम्भव आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा अन्त में अध्यक्ष महोदया द्वारा उपस्थित लोगों को संविधान की उद्देशिका की शपथ ग्रहण कराया तत्पश्चान आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया गया।