24 घंटे से कम समय में पुलिस टीम ने हत्या की घटना का किया खुलासा एक अभियुक्त को गिरफ्तार
रमेश बाजपेई
रायबरेली। थाना हरचंदपुर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि योगेंद्र सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद निवासी टेरी मनिया टीकर थाना हरचंदपुर अपने घर के बाहर खेत में सो रहे थे। जिनकी भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी महाराजगंज, प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर, फॉरेंसिक एवं पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षक किया गया विधिक कार्यवाही की जा रही थी तथा टीमें गठित कर घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा था । कार्यवाही मे थाना हरचन्दपुर पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन पूछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त .शत्रोहन निवासी टेरी मनिया टीकर थाना हरचन्दपुर को थाना क्षेत्र के छतैया कट के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभियुक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक आलाकत्ल डण्डा बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्त शत्रोहन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मृतक योगेन्द्र सिंह से जमीन को लेकर मेरा विवाद चल रहा था और योगेन्द्र सिंह मान नही रहा था। इसलिए योगेन्द्र सिंह को सबक सिखाने के लिए मैने अपने भाई सुरेश बहादुर सिंह तथा मेरे लडके व भतीजे ने मिलकर प्लान बनाकर रात्रि में योगेन्द्र सिंह की हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश बहादुर निवासी टेरी मनिया टीकर थाना हरचन्दपुर छोटेभान सिंह निवासी टेरी मनिया टीकर थानाहरचन्दपुर वीरेन्द्र निवासी टेरी मनिया टीकर थाना हरचन्दपुर,प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंहथाना हरचन्दपुर उप-निरीक्षक श्रीबाबू थाना हरचन्दपुर जनपद रायबरेली ।