ग्राम सेवा संगठन की ओर से काकोर कलां में नेत्र चिकित्सा शिविर, 219 की जांच व 16 का आप्रेशन के लिए चयन

ग्राम सेवा संगठन की ओर से काकोर कलां में नेत्र चिकित्सा शिविर, 219 की जांच व 16 का आप्रेशन के लिए चयन

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के गाँव काकोर कला में ग्राम सेवा संगठन के सौजन्य से लगाये गये फ्री नेत्र जांच शिविर में मरीज़ो की जाँच के बाद मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।

एडीके जैन अस्पताल के सहयोग से लगाये गये फ्री नेत्र जांच शिविर में 219 मरीज़ो की जाँच की गयी तथा मरीजों को दवाई चश्मे भी वितरित किये गए। वहीं मोतियाबिंद से पीड़ित 16 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए खेकड़ा अस्पताल भेजा गया। जहाँ मरीजों को रहने खाने की सुविधाओं के साथ एडीके जैन अस्पताल की ओर से मुफ्त ऑपरेशन किया जायेगा।

जाँच शिविर में डॉ सुमित कश्यप, डॉ सचिन, डॉ सोमपाल, राजू उपाध्याय, संगठन के संरक्षक योगेंद्र सरोहा, माअमित हुड्डा, अध्यक्ष रवि कुमार, उपाध्यक्ष सोनू कुमार, अंकित कुमार, मनोज, प्रदीप, एडवोकेट रवि कुमार  तथा ग्राम प्रधान सचिन सरोहा ने उपस्थित रहकर विशेष सहयोग दिया।