और अब मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत ने भी ओयो होटलों को बंद कराने की उठाई मांग 

 और अब मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत ने भी ओयो होटलों को बंद कराने की उठाई मांग 

संवाददाता वरुण भारद्वाज

बड़ौत | अभी तक जहां नगर के विभिन्न वर्गों द्वारा ओयो होटलों के विरुद्ध आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किए हैं, वहीं नगर मे ओयो होटलों को बंद कराने की मांग को लेकर मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत ने गम्भीर होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि, जल्द ही इनके संचालकों की गतिविधियों की जांच कराते हुए बंद कराया जाए |

मानवाधिकार संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि,बडौत व बागपत में कुछ लोग गलत तरीके से ओयो होटलों को चलाने का काम कर रहे हैं ,जिससे ग्रामीण क्षेत्र की युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ता जा रहा है | कहा कि,जिला प्रशासन व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा ओयो होटलो के खिलाफ कार्रवाई मात्र खानापूर्ति हुई है, जिसके चलते संचालकों ने दो ओयो होटलों की सील भी खोल दी | लोगों ने विरोध प्रकट किया , किंतु उसे नजरअंदाज किया गया | मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के जिलाध्यक्ष गोपाल भारद्वाज ने कहा कि ,अगर इन होटलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई ,तो हमारा संगठन जनपद बागपत में विरोध प्रकट करेगा | मेरठ मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि, हमारी युवा पीढ़ी को संस्कृतिवान बनना चाहिए, समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करना चाहिए ,लेकिन धरातल पर ऐसा नहींं हो रहा है,जो लोग ज़िले में ओयो होटलों को चलाने का काम कर रहे हैं, इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाने का काम करें पुलिस प्रशासन तथा जिले से इस धंधे को बंद किया जाए |