ग्राम नंगला रवा में अवैध रूप से संचालित पाया गया मेडिकल स्टोर, औषधि निरीक्षक ने की कार्यवाही
••52487 रुपए मूल्य की दवाई निरीक्षक ने ली अपनी अभीरक्षा में, 6 नमूने जांच के लिए भेज लैब
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के अंतर्गत जनपद में औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने ग्राम नगला रवा तहसील बडौत थाना सिंघावली अहीर के संबंध में प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मारा छापा।
पुलिस बल के साथ औषधि निरीक्षक को ग्राम नगला रवा में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर कोई भी लाइसेंस नहीं मिला। औषधि निरीक्षक ने राहुल पुत्र चतरसैन, निवासी ग्राम नंगला रवाा, जनपद बागपत पर स्थित अवैध रूप से संचलित मेडिकल स्टोर पर संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की गई तथा मौके से लगभग 52478 रूपये मूल्य की औषधि जब्त कर अपनीअभिरक्षा में ली गई। इस दौरान भंडारित औषधियां में से 6 नमूने संग्रहित कर जाॅच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए।
बताया कि,नमूना रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित मेडिकल संचालक के खिलाफ माननीय न्यायालय में सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। कहा कि, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सख्त निर्देश हैं कि, जनपद में किसी भी मेडिकल पर नशे की दवाई विक्रय ना की जाए, अगर जो मेडिकल युवाओं को बुजुर्गों को इस तरीके की ड्रग्स विक्रय करने में संलिप्त हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए और ऐसे मेडिकल संचालकों का मेडिकल रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जाए।