लाठी डंडों से लैस पड़ोस के व्यक्तियों ने घर में घुसकर सास बहू को किया घायल , पुलिस ने की नामजद रिपोर्ट
संवाददाता शमशाद
चांदीनगर। ललियाना गांव निवासी एक महिला ने पड़ोस के ही व्यक्तियों पर घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी |पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ललियाना निवासी शारदा पत्नी अनिल शर्मा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ,शुक्रवार पड़ोस के 7 व्यक्ति उसके घर में घुस आए और उसके साथ धारदार हथियारों व लाठी डंडों से लैस युवकों ने हमला कर दिया ,जिसमें उसको व उसकी सास को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
महिला ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चांदीनगर थाना प्रभारी शिवदत्त का कहना है कि, महिला की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,जांच कर कार्यवाही की जाएगी।