और अब ------ तथा प्रजा नहींं बल्कि, 'यथा एसपी तथा अधीनस्थ', उक्ति चरितार्थ हो रही है बागपत में

और अब ------ तथा प्रजा नहींं बल्कि, 'यथा एसपी तथा अधीनस्थ', उक्ति चरितार्थ हो रही है बागपत में

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत |यथा राजा तथा प्रजा की बात देश में भले ही फिट न बैठ रही हो, लेकिन जनपद के पुलिस महकमे पर यह सोलह आने सही सिद्ध हो रही है |

गत दिवस सुबह ही पुलिस महकमे के कप्तान की धर्मपत्नी प्रतीक्षा सिंह ने वृद्धा और असहाय महिलाओं के बीच जाकर दीपावली के उपहार और मिष्ठान्न अपने हाथों से देकर शुकून पाया तो स्वयं एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी सराय के अपना घर आश्रम में असहाय, दिव्यांग मुकबधिरों के बीच जाकर अपने हाथों से भोजन परोसा, तो फिर क्या था, होली का पर्व तिलहैंडी विभाग और थानों तक ही सीमित रखने वाले छोटे बड़े सभी अधीनस्थों ने यही ट्रेंड अपनाते हुए गरीबों व असहायों के बीच जाकर उनके भी पर्व की उम्मीदों के दिये जला दिए |

इस दौरान एएसपी मनीष मिश्रा ने बरनावा के ज्ञानसागर गुरुकुल में पढ रहे गरीब परिवारों के बच्चों के लिए जमकर मिठाई और उपहार बांटे | दूसरी ओर सीओ बडौत युवराज सिंह व थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से गरीब परिवारों व दीपावली की खुशियों से वंचित बच्चों के बीच उम्मीदों के दीये जला दिए | उन्होंने भी अपनी सहृदयता का परिचय देते हुए खूब उपहार व मिठाई बांटी | इसी क्रम में खेकड़ा सीओ व थाना प्रभारी ने भी महिलाओं व बच्चों के बीच जाकर खुशियाँ बांटी | 

जनपद के रमाला, दोघट व छपरौली सहित विभिन्न थाना प्रभारियों व पुलिस चौकियों पर तैनात उप निरीक्षकों को भी दीपावली की सौगात देने के लिए खुद मंजिल की तलाश करते हुए और पुण्य कमाते हुए देखा गया | यह सब देख कर लोगों का कहना था कि, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन , जहां अपनी सक्रियता और सख्ती के चलते, गलती पर जीरो टॉलरेंस की नीति से विभागीय कर्मी भी एक्टिव नजर आते हैं, वहीं अब दीपावली मनाने के उनके नये अंदाज का भी हर कोई अनुसरण करता दिखाई दिया |