रटौल के आम की प्रसिद्धि के लिए हर संभव सहायता व आलू उत्पादकों की मांग पर कोल्ड स्टोरेज का आश्वासन
एसीएस देवेश चतुर्वेदी द्वारा बागानों का निरीक्षण
संवाददाता शमशाद
चांदीनगर। बागपत दौरे पर आये अपर मुख्य सचिव ने रटौल आम को जीआई टेग मिलनें पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि, रटौल में आम बागानों के किसानों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाये और रटौल आम को फैमस किया जाये।
अपर मुख्य सचिव डा देवेश चतुर्वेदी ने शनिवार को बागपत का दौरा किया तथा आम बागान और खेतों को देखने रटौल गांव पहुंचे, जहां उन्हेंं पूर्व प्रधान जुनेद फरीदी के फार्म हाऊस पर आम बागानों के बारें मे जानकारी देते हुए बताया कि, रटौल आम को जीआई टेग मिल गया है | उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, आम बागानों के उद्धार के लिए किसानों को अनुदान दें । वहीं नर्सरी बनाने मे भी सहायता दें । रटौल के आस पास आलू की खेती बहुत की जाती है ,जिसके लिए किसानों ने अपर मुख्य सचिव से कोल्ड स्टोरेज बनवाने की मांग की । अपर सचिव ने किसानों की मांग पर कोल्ड स्टोरेज के लिए किसानों को सहायता देने का आश्वासन दिया । इस मौके पर तसनीम फरीदी,डा शकील,जुनेद फरीदी, हबीब खान,उमर फरीदी, मुजीब खान,नोमान अब्बासीआदि लोग मौजूद रहे |