रालोद कार्यकर्ताओं को आमचुनाव के लिए बूथ स्तर की तैयारी का आह्वान

रालोद कार्यकर्ताओं को आमचुनाव के लिए बूथ स्तर की तैयारी का आह्वान

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

दोघट।धनोरा सिल्वर नगर में रालोद कार्यकर्ताओं को 2024 के आमचुनाव को लेकर बूथ स्तर तक की तैयारियों को मुकम्मल करते रहने के साथ ही सामाजिक समरसता की मजबूती के लिए सदैव जागरूक रहकर कार्य करते रहने का आह्वान किया गया। 

गांव में एक निजी समारोह में जुटे रालोद कर्यकर्ताओं व क्षेत्र के गणमान्यों के बीच बड़ौत चेयरपर्सन बबीता तोमर के पति व रालोद नेता अश्विनी तोमर ने कहा कि, देश की मजबूती के लिए सामाजिक समरसता जरूरी है, जिसके लिए रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी ने सामाजिक समरसता अभियान चलाया तथा जिसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी दुबारा से भारत जोडो यात्रा शुरू करने वाले हैं। कहा कि,आमचुनाव के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और मंहगाई, बेरोजगारी तथा किसानों की दुर्दशा से मुक्ति मिल सकेगी। 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान थान सिंह राणा, चौ बच्चू सिंह राणा ,पूर्व प्रधान वीर सिंह ,सतवीर सिंह राठी, सचिन राणा , युवा रालोद नेता दिलशाद खान , अनिल राणा, योगेंद्र राणा , मोनू राणा भी मौजूद रहे तथा रालोद की नीतियों को हर वर्ग के लिए लाभकारी बताया।