पर्यावरणविद डा दिनेश बंसल की अनूठी पहल भवनों में अवांछित जगहों पर उग आए 40 पीपल के पौधे निकाले, पाला पोषा और अब किया नहर पटरी पर रोपण
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। गुलाबी ठंड की शुरुआत में हर साल वायु गुणवत्ता दिल्ली क्षेत्र की अत्यंत ख़राब हो जाती है। बहुत सारे कारण भी इसके गिनायें जाते है , जिनमें पटाखे, पराली का जलाना , गाड़ियों का धुंआ, ईंट भट्टे आदि।कारण कुछ भी हो , लेकिन सभी को समुचित निवारण के लिए सरकार से अपेक्षा रहती है ।
इसमें कोई संदेह नहीं ,अधिकाधिक पौधा रोपण वायु प्रदूषण को दूर करने का एक कारगर तरीक़ा है। हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दिनेश बंसल ने बताया कि, उनकी ट्रस्ट द्वारा बड़ावद गाँव की नहर पट्टी पर पीपल के 40 पौधे लगाये गये। मुख्य बात यह रही कि ,ये पौधे अवांछनीय जगह ,जैसे कि छत में ,दीवार में या हाईवे पर उग आए थे, जिनका विनाश सुनिश्चित था। उन्हें उनके मूल स्थान से निकाल कर पाला गया। जब कुछ बड़े हो गए ,तो उपयुक्त स्थान पर आज इनका रोपण कर दिया गया है ।ईश्वर इन्हें नवजीवन और वृद्धि प्रदान करें, ऐसी वह कामना करते हैं। इस मौके पर राहुल चिकारा , योगेन्द्र, विकास और सुवेब का योगदान रहा।