नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर अर्जुन ने लक्ष्य भेदन किया और अपूर्वा ने अपूर्व कर दिखाया

नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर अर्जुन ने लक्ष्य भेदन किया और अपूर्वा ने अपूर्व कर दिखाया

संवाददाता मनोज कलीना / नीतीश कौशिक

बागपत, बिनौली | नीट परीक्षा उत्तीर्ण करके जहां अर्जुन ने लक्ष्य भेदन कर परिवार और कस्बे का गौरव बढाया वहीं किसान परिवार की बेटी अपूर्वा ने कड़ी मेहनत के दम पर अपने गाँव का सम्मान बढाते हुए मुकाम हासिल किया |

बागपत के पं शैलेंद्र शर्मा के होनहार बेटे अर्जुन ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर लक्ष्य साधना में सफलता पाई, जिसपर परिवार सहित परशुराम संगठन व कस्बे के गणमान्यों ने बधाई दी है | दूसरी और धनौरा सिल्वरनगर गांव की बेटी अपूर्वा राणा ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) में 99.5347 पर्सेंटाइल लाकर जिले को गौरवान्वित किया है। 

अपूर्वा ने प्रारंभिक कक्षा तक की शिक्षा चौ होशियार सिंह स्कूल से प्राप्त की तथा बारहवीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से पास की। अपूर्वा के पिता धर्मेंद्र राणा सेवानिवृत्त सेना हवलदार अब खेती करते हैं और माता मीनाक्षी एक गृहिणी हैं |अपूर्वा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों विशेषकर उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स को दिया है। 

अपूर्वा के शिक्षक सुशील वत्स ने बताया कि ,अपूर्वा शुरू से ही पढ़ने में काफी अच्छी रही हैऔर डॉक्टर बनने की पढ़ाई के लिए अपने ग्रामीण परिवेश को कभी आड़े नहीं आने दिया इस अवसर पर सुशील वत्स, प्रह्लाद सिंह, मोनू राणा, मा सत्यवीर सिंह राठी, बच्चू सिंह राणा,वीर सिंह प्रधान,  डा बृजपाल राणा, धनसिंह, संजीव राणा ,सुभे सिंह राणा, प्रवेंद्र राणा, पुनीत राणा, सतकुमार राणा, बिल्लू राणा, संदीप राणा आदि ने बधाई दी।