जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली अव्यवस्था ,ब्लड बैंक में तीन तीन ग्रुपों के ब्लड का अभाव , डेंगू वार्ड में मिले मच्छर, जताई नाराजगी

जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली अव्यवस्था ,ब्लड बैंक में तीन तीन ग्रुपों के ब्लड का अभाव , डेंगू वार्ड में मिले मच्छर, जताई नाराजगी

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था का अभाव, डेंगू वार्ड में मच्छरों का आतंक, इमरजेंसी वार्ड में न पर्दे और न साफ चादरें, ब्लड बैंक में
ए बी पोजिटिव और ओ ग्रुप का नेगेटिव ब्लड का न होना, हड्डी रोग के चिकित्सक का अभाव, मरीजों के लिए व्हील चेयर न होना --- ये सब नजारे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को देखने को मिले, जिस पर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए और आवश्यक सुधार की अपेक्षा की गई |


जिलाधिकारी राजकमाल यादव ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा शुरू में ही साफ सफाई की व्यवस्था ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और सीएमएस को व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान दवाई स्टोर का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिए कि दवाई की उपलब्धता मानक के अनुरूप पूर्ण रहनी चाहिए | स्वास्थ्य लाभ के लिए जो व्यक्ति आए, उसे गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य लाभ दिया जाए ,किसी भी तरह के कार्य में शिथिलता न पाई जाए।


इसलिए दौरान इमरजेंसी वार्ड में पर्दे नहींं पाए जाने पर व अच्छी व साफसुथरी चादर ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारी को हिदायत दी ,कि इतनी लापरवाही सही नहीं और संबंधित से जवाब तलब किया।

 जिला अस्पताल में जिलाधिकारी से हड्डी के मरीज ने हड्डी के चिकित्सक की व्यवस्था कराए जाने की मांग के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन को प्रपोजल भिजवाया जाए जिससे की हड्डी का डॉक्टर जनपद में तैनात हो सके और यहां के मरीजों को उपचार मिल सके।


जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया, जिसमें ए बी पॉजिटिव व ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और इसे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डेंगू वार्ड में मच्छर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और डेंगू वार्ड के साथ-साथ जनपद में भी फॉगिंग व छिड़काव अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि, इस समय वायरल चल रहा है ,अनवरत रूप से जगह-जगह छिड़काव होता रहना चाहिए और स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में निकले कैंप लगाएं, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें और स्वास्थ्य उपचार दें।

मरीज को व्हीलचेयर पर ना देखने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को व्हीलचेयर की व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने निर्देश दिए कि, व्हीलचेयर तत्काल अस्पताल में उपलब्ध कराई जाए और लिफ्ट सुचारू रूप से अस्पताल की क्रियाशील रहें।


जोहड़ी गांव से आए करणपाल, सूर्य प्रताप सिंह मीतली से आये हर्निया का उपचार कराए जाने के लिए ,जिनका ऑपरेशन हुआ है ,जिलाधिकारी ने उनका कुशलक्षेम भी जाना और उनसे वार्ता की ,किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं हुई। वहीं रवि कांत शुक्ला लैब टेक्नीशियन को जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि ,मरीजों द्वारा आपकी शिकायत प्राप्त हो रही है कि ,आप समय से ऑफिस नहीं आते हैं और अपने दायित्व का सत्य निष्ठा के साथ निर्वाह नहीं कर रहे हैं ,जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी।इस अवसर पर सीएमएस आदि भी उपस्थित रहे।