खाद्य विभाग और एसडीएम ने 11 कुंतल नकली मावा पकडा

खाद्य विभाग और एसडीएम ने 11 कुंतल नकली मावा पकडा

•त्यौहारों का सीजन, कमाई का वीजन

••बचें मिलावटी मावे से तैयार मिठाई से

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत | नगर की औद्योगिक पुलिस चौकी के पास एसडीएम सुभाष सिंह ने खाद्य सुरक्षा टीम के साथ बाजार में सप्लाई के लिए जा रहे 11 कुंतल मिलावटी मावे को किया जब्त,जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खुदवा कर कराया नष्ट |

 बताया गया कि, यह मावा देहात क्षेत्र से दिल्ली के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन मिलावटी मावे की सूचना पर बृहस्पतिवार को सुबह सवेरे एसडीएम वह खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दिल्ली ले जा रहे मावे से भरी डीसीएम को दिल्ली रोड पर पकड़ कर ,जांच पड़ताल की | 

इस दौरान परीक्षण करने पर मावा मिलावटी मिला ,तभी जेसीबी मशीन मौके पर बुलाई गई और गड्ढा खोदकर 11 कुंतल सिंथेटिक पाउडर से बने मावे को नष्ट कराया गया |साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए |

 बृहस्पतिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिपाल सिंह को सूचना मिली कि, चौगामा क्षेत्र के मांगरोली व फोलादनगर गांव से 11 कुंतल मिलावटी मावे की खाप दिल्ली में सप्लाई करने के लिए डीसीएम में लादकर दिल्ली के लिए चल दिया है | सूचना के बाद अधिकारियों ने दिल्ली बस स्टैंड से गुजरने वाले डीसीएम की चेकिंग शुरू करने पर मिलावटी मावा पकडा गया |

 खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए 5 नमूने ,सैंपल के तौर पर जांच के लिए भेजे गए हैं |बताया कि, नष्ट कराया गया मावा नौशाद और बुन्दू निवासी मांगनौली सत्तार पुत्र अजरदिन फिरोज पुत्र शौकत मन्नान पुत्र समयदिन अब्दुल हसन पुत्र मोहम्मद अली निवासी फौलाद नगर के द्वारा सप्लाई के लिए दिल्ली भेजा जा रहा था |मावे के सैंपल भरकर भेज दिए गए हैं | वहीं एसडीएम सुभाष सिंह का कहना है कि ,नकली मावे की सप्लाई पर छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी |