इनरव्हील क्लब द्वारा अहाता भन्नामल गांधी मार्केट में किया गया वृक्षारोपण।
एटा। इनरव्हील क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम अहाता भन्नामल गांधी मार्केट में आयोजित किया गया जिसमे क्लब की सदस्यों ने पुरे अहाते में वृक्ष लगाए और सभी ने अपनी अपनी भागीदारी की साथ में क्लब की सभी सदस्यों ने एक संकल्प लिया कि अपने क्लब के द्वारा और सभी के प्रयासों से ज्यादा से ज्यादा व्रक्षारोपण करके अपने एटा को सबसे ज्यादा हरा भरा बनाने की मुहिम चलाएंगी जिससे आने वाले समय में हमारा नगर हरा भरा दिखाई देगा।अध्यक्ष प्रीति सिंघल ,सचिव ज्योति गुप्ता, कोषाध्यक्ष नेहा जैन, शिल्पी जैन, दिव्या गुप्ता, दिव्या राज सक्सेना, ज्योति जैन, वीनेश जैन, राधा शर्मा, मिनाक्षी गुप्ता, रेनू राठौर, अंजू गुप्ता आदि मजिलाये मौजूद रही।