अवागढ़ में कावड यात्रा को न निकलने देने की धमकी देने पर हिन्दू एकता समूह के संस्थापक ने थाना अवागढ़ पर दी तहरीर

एटा। हिन्दू एकता समूह को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मौहल्ला सिघड़ियान अवागढ़ से कावड़ यात्रा ना निकालने की धमकी दी गयी है एवम पोस्टर फाड़ दिया हे जिस डाक कावड़ यात्रा को हिन्दू एकता समूह के कार्यकर्ता लवकुश के नेतृत्व में ले जाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम् हिंदू ने क्षेत्राधिकारी जलेसर एवम थाना प्रभारी अवागढ़ का सहयोग मांगा जिसके बाद 5 गाडियों का फोर्स मोहल्ले में पहुंचा एवम जिसके बाद शांति से कावड यात्रा को कछला के लिए रवाना किया गया। हिन्दू एकता समूह पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता हे। इस मौके पर संगठन उपाध्यक्ष अतुल, सतीश, मोनू , लवकुश,ब्रजेश, मोनू,शिवम प्रशांत आदि गौ सेवक मौजूद रहे।