जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न।
एटा। जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति एटा का शपथ ग्रहण समारोह माँ पथवारी गैस्ट हाउस में आयोजित किया गया जिसमें तीनों शाखाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी। आयोजन का शुभारम्भ पूर्व अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सहाय एडवोकेट व मुख्य अतिथि इंजी0 ईश्वर दयाल सक्सैना ने भगवान चित्रगुप्त महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित करके किया। समारोह में एटा की वरिष्ठ सर्जन डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ, यूरो सर्जन डा0ा मयन्क कुलश्रेष्ठ वरिष्ठ फिजीशियन डा0 ए0के0सक्सैना सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित चित्रांश एवं चित्रांशियों के मध्य सुशील कुलश्रेष्ठ एडवोकेट (पूर्व ए0डी0जी0सी0) डा0 श्रीमती ऊषा किरन व श्री प्रदीप विसारिया ने क्रमशः नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। नवनियुक्त अध्यक्ष अनुपम जौहरी महिला शाखा की अध्यक्ष शिप्रा जौहरी युवा शाखा की अध्यक्ष डा0 विकास सक्सैना महामंत्री अनिल प्रकाश सक्सैना महिला शाखा महामंत्री ऊषा सक्सैना युवा शाखा के महामंत्री क्षितिज सक्सैना सहित नामित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी। इसके साथ-साथ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रतन प्रकाश सक्सैना महिला शाखा की कार्यकारी अध्यक्ष ममता जौहरी कोषाध्यक्ष पद पर लाल बहादुर सक्सैना मीडिया प्रभारी सुधीर सक्सैना पत्रकार महिला महामंत्री रैनू विसारिया के अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद पर मनोज कश्यप एडवोकेट अमित जौहरी एडवोकेट आलोक जौहरी तथा महिला शाखा से उपाध्यक्ष पद पर आशा सक्सैना सीमा सक्सैना, लक्ष्मी सक्सैना, वर्षा कनौजिया को नामित किया गया। कार्यक्रम में अन्त में अध्यक्ष अनुपम जौहरी ने समिति के वरिष्ठ सदस्यों महिला एवं युवा कार्यकारिणी को समाज को ऊंचे आयाम पर पहुंचाने के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों में सहभागिता एकता एवं अखण्डता बनाये रखने का आहवान किया।समारोह में श्री ज्ञानेन्द्र कुदेशिया, आदेश बाबू सक्सैना एडवोकेट मुकुल नरायन सक्सैना, कुलदीप सक्सैना, निशान्त जौहरी, बीना सक्सैना, श्रीमती रविश सक्सैना, प्रेमलता सक्सैना, शालिनी, अमन सक्सैना, अखिलेश सक्सैना, कान्तीशरन सक्सैना, रूपा जौहरी समिति के पूर्व अध्यक्ष सतीश चन्द्र सक्सैना, संजीव सक्सैना, सुशील श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, दिवाकर बाबू सक्सैना, विकास चैधरी, मानवेन्द्र कुदेशिया सहित सैकड़ों की संख्या चित्रांश एवं चित्रांशी उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन जे0एल0एन0पी0जी0कालेज के पूर्व प्राचार्य कवि एवं गीतकार डा0 राकेश मधुकर द्वारा किया गया। समारोह के अन्त में नव निर्वाचित अध्यक्ष अनुपम जौहरी ने श्री चित्रगुप्त भण्डारे का भी आयोजन किया। समारोह में उपस्थित चित्रांक बन्धुओं ने भोज के रूप में प्रसाद ग्रहण करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।