स्थानान्तरण होने पर दी गयी विदाई

स्थानान्तरण होने पर दी गयी विदाई

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। जिला क्षय रोग केन्द्र, एटा पर कार्यरत कर्मचारी को स्थानान्तरण पर आज भावभीनी विदाई दी गयी। जनपद एटा में बी0सी0जी0 टीम लीडर के पद पर विगत तीन वर्षाे से कार्यरत भानु प्रकाश सोनी (बी0पी0 सोनी) को स्थानान्तरण पर आज सभी कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। बी0पी0 सोनी का स्थानान्तरण जनपद आगरा में हो गया है। वह जिला क्षय रोग केन्द्र, एटा पर स्टोर इन्चार्ज के पद पर कार्यरत थे। विदाई के अवसर पर अभय सिंह चौहान (एक्सरे टैक्नीशियन) ने कहा कि बी0पी0 सोनी साथी कर्मचारी के साथ ही उनके घनिष्ठ मित्र भी है। उनका यहॉ से जाने का उन्हें व्यक्तिगत दुख भी है। दिलीप शर्मा, डी0पी0सी0 ने कहा कि बी0पी0 सोनी एक सरल व्यक्तित्व के स्वामी है। अरविन्द सिंह चौहान, डी0पी0टी0सी0 ने कहा कि बी0पी0 सोनी ने एम0डी0आर0 मरीजों के हित में भी महत्वपूर्ण कार्य किया है। जितेन्द्र कुमार, डी0ई0ओ0 ने कहा कि बी0पी0 सोनी सभी की मदद के लिये हमेशा तैयार एवं तत्पर्य रहते हैं। आशीष पाराशरी, डिस्ट्रिक्ट पी0पी0एम0 कॉर्डिनेटर ने कहा कि बी0पी0 सोनी बहुत ही व्यवहारकुशल एवं टी0बी0 रोगियों के प्रति भी प्रेम से उनके उपचार में सहायता करने वाले व्यक्ति है। डा0 शेखर प्रताप सिंह एवं डा0 नकुल प्रताप सिंह राना ने उन्हें भविष्य हेतु शुभकामनाऐं प्रदान की। कार्यक्रम में विनोद कुमार दीक्षित, फार्मासिस्ट, हृदेश कुमार, धर्मेन्द्र यादव, दीपक जैन, अमन शर्मा, रमेश बाबू, रवि कुमार, श्यौराज सिंह, सुधीर सक्सैना (वरिष्ठ पत्रकार) आदि उपस्थित थे ।
श्री बी0पी0 सोनी, बी0सी0जी0 टीम लीडर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें जिला क्षय रोग केन्द्र, एटा पर कार्यकाल के दौरान सभी कर्मचारियों का विशेष स्नेह प्राप्त हुआ। वह इसे आजीवन स्मरण रखेंगे।