24 जून से फार्मासिस्ट करेंगे कार्य बहिष्कार
एटा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लोग मांगों को लेकर 24 जून से दो घण्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे। जबकि 20 जून से उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि मेडिकल कालेज बनने के बाद कर्मचारियों कोे बिना पद के एक तरफा कार्य मुक्त किया जा रहा है। तबादला प्रकरण, वित्तीय मांगे लंबित चलने सहित अन्य मांगों को लेकर उन्होंने विरोध शुरू किया है। जिसमें एसोसिएशन के लोगों ने 20 से 23 जून तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया। इसके बाद 24 जून से फार्मासिस्ट दो घण्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे। संघ अध्यक्ष डा0 राजेन्द्र सिंह सुमन एवं डा0 चन्द्रवीर सिंह राजपूत, सचिव द्वारा बताया कि मांगे नही मानी गई तो आगे आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों ने उनकी मांग नहीं मानी तो इसके परिणाम सही नहीं होंगे।