सनातन एवं राष्ट्र के लिए सदैव संकल्पित देश का बल है बजरंग दल।

सनातन एवं राष्ट्र के लिए सदैव संकल्पित देश का बल है बजरंग दल।

एटा। बजरंग दल द्वारा अयोजित श्री छोटी हनुमान गढ़ी हाथी दरवाज़ा में साप्ताहिक मिलन तथा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित होकर शिवांग गुप्ता जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् ने कहा युवाओं में देशभक्ति व शौर्य संस्कारों का जागरण, समाज के उत्थान के लिए व्यापक सेवा कार्य, धर्मांतरण- लव जिहाद, जिहादी हिंसा से समाज की सुरक्षा, हिन्दू युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वरोजगार जैसे गंभीर विषयों पर आज बजरंग दल कार्य कर रहा है। बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता सनातन एवं राष्ट्र के लिए सदैव संकल्पित देश का बल बनने हेतु कटिबद्ध है। जिला मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आगामी 10 अक्टूबर को एटा जनपद में आने वाली बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में पूरी तरह से जुटने को कहा सभी गांवों में जानें हेतु टोली निर्माण हो चुकी है। 3 सितंबर से पूर्व सभी ग्राम (उपखंड) बजरंग दल संयोजकों की बैठक जिला केंद्र पर होना सुनिश्चित हुई है। मुकेश राठौर, राजेश चौहान, अवधेश कुशवाह, राहुल भदौरिया, अजीत, राम लखन, सनी ठाकुर, नवनीत चौहान, नितिन गुप्ता आदि हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित रहें।