कोटा के दुकान की चयन में गड़बड़ी करने पर ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी ! दरबार लगाया न्याय की गुहार

कोटा के दुकान की चयन में गड़बड़ी करने पर ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी ! दरबार लगाया न्याय की गुहार

कोटा के चयन प्रक्रिया में अनियमता विपक्षी द्वारा करने पर ग्रामीणों ने पहुंचे जिलाधिकारी दरबार।

भदोही  सुरियावां आपको अवगत कराना है कि सुरियावां ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा मानसाहपुर में कोटा की चैन में गड़बड़ करने पर दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी के यहां पहुंचकर दिया शिकायत पत्र चैन कोटा की बैठक प्रस्ताव 2022-23 का 26 अक्टूबर 2023 के आधार पर पूर्व में निर्धारित 21 अक्टूबर 2023 को बैठक को कोरम के अभाव में स्थगित करते हुए बैठक दिनांक 30 अक्टूबर 2023 निश्चित की गई थी बैठक के कोरम पूर्ण करने के लिए ग्राम सभा के सदस्य ग्रामीण एकत्र नहीं हुई बल्कि वर्तमान प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के असर व प्रभाव में आकर अगल बगल गांव के दूसरे गांव सभा के व्यक्तियों को बुलाकर कोरमा की पूर्ति को दिखाते हुए अपने मददगार व चहते के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर लिया गया जो की ग्राम सभा के लोग नहीं उपस्थित हुए शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम सभा मानसाहपुर में कोटे को लेकर के बहुत बड़ी गड़बड़ी की गई है वर्तमान प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से कोटी की दुकान को सही तरीके से चुनाव नहीं हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि पुणे आधार कार्ड के हिसाब से मिलान करके पुनः कोट का चुनाव कराया जाए ताकि सही वह निष्पक्ष चुनाव हो सके लिए सीधे में ग्रामीणों से जोड़ने का प्रयास करते हैं इस अवसर पर रामचंद्र यादव, सुरेश कुमार, विमल कुमार, नगीना देवी रामदेव देवी, संजू रामबली, सरोज देवी, प्रमिला देवी, जीना देवी ,ममता देवी सितारा देवी, प्रेमा देवी अनुराधा पांडे, रागिनी पांडे, विवेक पांडे, निर्मला देवी, प्रमिला देवी ,शिवकुमारी देवी, कुसुम शीला, पन्धारी, रुखसाना बेगम ,रामानुज, मुस्कान सरोज ,गोपी उर्मिला, ललित ,किरण ,शिवराज, राजेश, रंजू ,संजू ,विजय कुमार, छविनाथ ,राम सिंह आदि लोक उपस्थित रहे।