02 शातिर साइबर अपराधी चढ़े एटा पुलिस के हत्थे

02 शातिर साइबर अपराधी चढ़े एटा पुलिस के हत्थे

भोले भाले लोगों के बैंक खाता खुलवा कर खातों की सप्लाई अन्य राज्यों में करते थे, 02 मोबाइल बरामद।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर अमित राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.04.24 को मुअस-53/2024 धारा-420 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना मारहरा में वांछित चल रहे 02 अभियुक्ततों को समय करीब 18.20 बजे कांसगज रोड जी०टी० रोड बाईपास के फ्लाई ओवर के नीचे से अन्तर्गत चौकी लिप्टन थाना कोतवाली देहात एटा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियक्तों का नाम व पता 01. सन्जू उर्फ संजय माथुर पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी- समसपुर थाना मारहरा जनपद एटा। 02. कपिल माथुर पुत्र टीकम सिंह निवासी समसपुर थाना मारहरा जनपद एटा बरामदगी 01.02 एन्ड्राइड मोबाइल 02.03 सिमकार्ड 03. अभियुक्तो के द्वारा विक्रय किये खातों 12 बैंक खातों में 101,695 रुपये की धनराशि को फ्रीज कराया गया। मुख्य बिन्द 01. अभियुक्तगणों द्वारा भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर बैकों में खाता खुलवाते हैं। 02. भोले भाले लोगों से बैंक खातों की किट प्राप्त कर उपरोक्त बैंक खाता किटों को अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को खाता सप्लाई करते  03. अभियुक्तगण अपने मंहगे शौक करने के शौकीन हैं तथा साइबर ठगी के लिए खाता सप्लाई करने के वाद अपने मंहगे शौक पूरे करते हैं। 04. अभियुक्तगणों द्वारा अपने व अन्य ग्रामीण लोगों बैंको खातों को अलवर राजस्थान व नूंह मेवात हरियाणा में सप्लाई किये हैं।