बारिश और तेज हवा ने बढाई मुश्किलें, देर रात तक पोलिंग पार्टियां जमा कराती रही ईवीएम

बारिश और तेज हवा ने बढाई मुश्किलें, देर रात तक पोलिंग पार्टियां जमा कराती रही ईवीएम

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।मतदान कर्मियों की जल्द मतदान सामग्री जमा करने के कोशिशों पर मौसम के मिज़ाज ने पानी फेर दिया ,जिसके चलते घंटो सामग्री जमा करने का कार्य प्रभावित बना रहा।व्यवस्था होने के बाद देर रात तक कर्मचारी चुनाव सामग्री जमा करने में लगे रहे।

बागपत लोकसभा में शुक्रवार को मतदान हुआ। बागपत जिले में तीन विधानसभाओं बड़ौत, छपरौली और बागपत में शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद 979 बूथों की पोलिंग पार्टियां भी ईवीएम मशीन और चुनाव सामग्री को जमा करने के लिए चुनाव संचालन केंद्र पर पहुंचनी शुरू हुई ,लेकिन इसके साथ ही मौसम ने करवट बदली। आसमान में तेज बिजली कड़कने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। जिससे चुनाव सामग्री जमा करने का कार्य प्रभावित बना रहा। कई घंटे बाद चुनावी सामग्री जमा करने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई, तब मतदान कर्मियों ने चुनाव सामग्री जमा करानी शुरू की। देर रात तक मतदानकर्मी मतदान सामग्री जमा करने में लगे रहे।

बिजली कट के चलते रही परेशानी

बारिश, तेज हवा और बिजली कडकने के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधक रही, जिससे चुनाव संचालन केन्द्र पर काम करने वालों की दुश्वाारियां बढी रही। हालांकि मुख्य भवन में जनेरेटर की व्यवस्था भी रही।

पोलिंग पार्टी सदस्यो के परिजन वाहन लिए करते रहे इंतजार

ईवीएम जमा करने के बाद पोलिंग पार्टी सदस्यों के परिजन उनको लेने वाहन लेकर चुनाव संचालन केन्द्र पहुंचे थे। बारिश के चलने वे देर रात तक एलिवेटिड रोड के नीचे जमे रहे। वहां उनका बारिश से तो बचाव हुआ, लेकिन अंदर ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया में देरी से वे बेहाल बने रहे।

क्या बोली एसडीएम

एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि ईवीएम जमा करने का कार्य सुचारू तरीके से किया गया। सभी ईवीएम स्ट्रांग रूप में रखवाकर सील करा दी गई । कडी सुरक्षा व्यवस्था 4 जून यानि मतगणना के दिन तक बनी रहेगी।