बेसहारों का सहारा बन रहे कपिल की टीम ने दो बच्चों के पालन पोषण व पढाई का लिया जिम्मा

बेसहारों का सहारा बन रहे कपिल की टीम ने दो बच्चों के पालन पोषण व पढाई का लिया जिम्मा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। बसी गांव के रहने वाले समाज सेवी कपिल, अपने समाज के लिए आए दिन कुछ ना कुछ अच्छा काम करते रहते हैं तथा इंसानियत के नाते समाज के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा भी करते रहे हैं। इसी क्रम में बेसहारा हुए दो बच्चों के पालन पोषण से लेकर पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी भी उन्होंने ली है। 

बताया गया कि, गुराना गांव में जन्मीं कमला देवी की मीतली गांव में धर्मवीर शर्मा से शादी हुई थी, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका एक बेटा नरेंद्र की 2016 में बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी थी। अब कमला देवी ,जो 20 दिन से बीमार चल रही थी, उनकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उसके दो पौत्र हैं, जो अभी बहुत छोटे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। उन बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी कपिल ब्राह्मण और उनके दोस्तों ने उठाई है। उनका कहना है कि, दोनों बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायी जाएगी।ये जिम्मेदारी लेने वालों में राजेश अत्रि सुनील शर्मा विमल शर्मा नीरज शर्मा पंकज शर्मा गोपाल कृष्ण शर्मा जयदीप शर्मा आदि मिलकर उठाएंगे।