अवैध तमंचा के संग एक व्यक्ति गिरफ्तार कर, भेजा जेल
अनिल चौधरी अलीगढ मंडल ब्यूरो
हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर किस्म के युवक की चक्की वाली गली नगला अलगर्जी के ढ़लान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को चक्की वाली गली नगला अलगर्जी के ढलान पर से गिरफ्तार किया गया है । कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर बरामद हुआ है। उप निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया है कि पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अंकित पुत्र आनन्द निवासी नगला अलगर्जी थाना हाथरस गेट बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है । जिसके विरुद्ध जनपद हाथऱस मे लूट, हत्या करने का प्रयत्न, आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा, कास्टेबल श्रीकान्त और अमन कुमार के नाम शामिल हैं।