चित्रकूट-शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध: अतुल सचान।
चित्रकूट: शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कानपुर के तत्वाधान में जेपी इंटर कॉलेज कर्वी में टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 350 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस परीक्षा में जो भी छात्र प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाएंगे, उनको सिक्स से लेकर इंटर तक की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
संस्थान के डायरेक्टर इंजीनियर अतुल सचान ने बताया कि हमने चित्रकूट में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए अपनी नई ब्रांच जेपी इंटर कॉलेज कर्वी में खोली है। उन्होने बताया कि कानपुर में शिवाजी इंटर कॉलेज, केशव नगर शिवाजी ग्लोबल इंस्टिट्यूट भदवारा, शिवाजी ग्लोबल अकैडमी नौरंगा लिल्स बगिया केशव नगर, वी एल आर सी इंटर कॉलेज पनकी कानपुर, शिवाजी ग्लोबल अकैडमी नौरंगा घाटमपुर कानपुर तथा पटेल इंटर कॉलेज सिविल लाइन फतेहपुर, लिल्स बगिया सिविल लाइन फतेहपुर रन कर रही है। जिसमे पंद्रह हजार से अधिक छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण कर रहे है तथा इंटर से ही नीट व जेईई तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान पा रहे है। चित्रकूट में अच्छी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने नई ब्रांच का ओपनिंग किया है। जिसमें गरीब बच्चों को कम शुल्क में अच्छी शिक्षा मिल सके किसी भी कार्य दिवस में आप विजिट कर अपने बच्चों को प्रवेश दिला सकते है। बच्चों को क्लास 6 से ही नीट व जेईई की तैयारी ऑनलाइन मोड से फ्री ऑफ कॉस्ट अपने बच्चों को कोचिंग देते चलते हैं। जिससे हमारे बच्चे इंटर परीक्षा पास करते ही अपना रोजगार सृजन कर सकें तथा अपने माता पिता एवं क्षेेत्र का नाम रोशन कर सकें।
इस मौके पर मान सिंह, अजीत सिंह, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, निधि द्विवेदी, सतीश कुमार, धर्मेंद्र, जे पी मिश्रा, रजनीश कुमार, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।