जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने निर्वाचन ड्यूटी से नदारद 54 मतदान कार्मिकों पर दर्ज कराई एफआईआर

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने निर्वाचन ड्यूटी से नदारद 54 मतदान कार्मिकों पर दर्ज कराई एफआईआर

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर की बड़ी कार्यवाही तृतीय चरण के अन्तर्गत निर्वाचन ड्यूटी से नदारद 54 मतदान कार्मिकों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दर्ज कराई गई एफआईआर विधानसभा एटा सदर में 18, मारहरा में 12 एवं जलेसर विधानसभा क्षेत्र में 24 मतदान कार्मिकों पर की गई कार्यवाही डीएम ने दिनांक 06 मई, 07 मई को निर्वाचन ड्यूटी न करने वाले इन 54 कार्मिकों का दो दिन का वेतन काटने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश दो दिन का वेतन काटने के साथ-साथ आगामी समय में इन कार्मिकों को जिलाधिकारी की अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त ही वेतन निर्गत किया जा सकेगा।