राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी, एटा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार श्री कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में आज दिनांक 08-02-2024को राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी, एटा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रविद्र कुमार-I, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर माननीय द्वारा बच्चों द्वारा दी गयी संगीत प्रस्तुति को सराहा एवं उनको प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम में आये स्रोताओं को विधिक जागरूकता दी। इस अवसर पर सुश्री जाग्रति चतर्वेदी, प्रबन्धक वन स्टॉप सेन्टर, एटा द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित जो भी समस्याएँ व उनसे सम्बन्धित योजनाएँ हैं, उनका निस्तारण एक ही छत के नीचे किया जा सकता है। इसी क्रम में श्री सुभाष शर्मा, मीडियेटर द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कानूनी सहयता एवं उनसे सम्बन्धित योजनाओं का संचानल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पूरी की जाती हैं व उनको लागू की जाती हैं, श्रीमती रिचा यादव पराविधिक स्वयं सेवक एवं डॉ० सुशीला सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,एटा आदि के द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इसी क्रम में जिला महिला चिकित्सक डॉ० शशी द्वारा महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन श्री दयानन्द श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया। श्री कमालुद्दीन, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधकरण, एटा द्वारा सभी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया एवं विधिक सहायता से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर लीगल एड डिफेन्स कॉउन्सिल, मीडियेटरगण, अधिवक्तागण, छात्र-छात्राएँ, कर्मचारीगण एवं स्रोतागण आदि उपस्थित रहे।