हाईस्कूल व इंटर के मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने किया पुरस्कृत

हाईस्कूल व इंटर के मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने किया पुरस्कृत

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर ने बताया कि, स्कूल का हाईस्कूल व इंटर का सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने इंटर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले वाशु तोमर, मानसी जैन, वंश सोलंकी, हर्ष पंवार, हिमांशु तोमर, वंश शर्मा टिया, स्नेहा, पलक, अभिषेक, वंशिका जैन, आरती, आर्यन, सूरज तोमर, अक्षिता सोलंकी तथा हाईस्कूल में अव्वल रहने वाले सुधांशु तोमर, राज गोलियान, विशेष सोलंकी, ऋषभ राणा, अंजलि कौशिक,अदिति, गोविंद हरी,ओजस्वी श्योराण, माही व लक्ष्य कुमार आदि छात्र छात्राओं को स्मृति चिंह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में डा सुनील आर्य, अश्वनी तोमर, कपिल तोमर, ललित, सुमित, प्रवीण तोमर, गुड़िया खोखर, गौरव भारद्वाज, इंदू तोमर, सविता सिवाच, नितिन जैन, जितेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।