सावन के दूसरे सोमवार को उमडा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हुआ फिरोजपुर बड़ा महादेव मंदिर।
ब्यूरो इसरार अंसारी
मवाना। बहसूमा सावन मास के दूसरे सोमवार को फिरोजपुर महादेव मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड पड़ा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए अपने परिवार की खुशहाली एवं शांति होने और परिवार की लंबी आयु की कामना की। फिरोजपुर महादेव मंदिर पर दूसरे सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी। श्रद्धालुओं ने घंटों लाइन में लगकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष के चरणों में पुष्प अर्पित भी किये तथा दूध, दही, शहद गंगाजल शिवलिंग पर चढाकर पंच स्नान कराया। श्रद्धालु अपने गांव से पैदल चलकर नंगे पैरों से मंदिर परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर अपने परिवार की लंबी आयु की कामना की। पुजारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि कावड़ के दौरान सावन मास में एवं श्रद्धालु अपनी कामना के लिए पवित्र धामों से जल लाकर चढ़ते हैं जो भगवान आशुतोष उनकी कामना को पूरा करते हैं। सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भगवान जलाभिषेक का जलाभिषेक कर अपने परिवार की लंबी आयु की कामना की।