आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग सप्ताह का किया गया शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसका मूल भाव स्वयं एवं समाज के लिए योग शक्ति पर आधारित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर के गांधीपार्क स्थित सेठ गंगाप्रसाद माहेश्वरी ऑडोटेरियम जनमंच सभागार में 15 जून से 21 जून 2024 तक चलने वाले सात दिवसीय अन्तराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ आंमत्रित मुख्य अतिथि योग गुरु पदम श्री भारत भूषण के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके गणेश वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रेरणादायक योग नृत्य कला का सजीव प्रस्तुतीकरण आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
मुख्य अतिथि योग गुरु भारत भूषण ने विश्व के पटल पर योग के बढते महत्व को समझाते हुए योग को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि योग मनुष्य की श्वांस गति, ध्यान तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए संजीवनी का काम करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्रा नें जीवन में योग की आवश्यकता ओर महत्व के विषय में उल्लेख करते हुए बताया कि योग मनुष्य के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख ओर आध्यात्मिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है, योग शरीर को लचीला बनाकर शक्ति संतुलन प्रदान करके भावनाओं को नियंत्रित कर अच्छे स्वास्थ्य का निर्माण करने मे मदद करता है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री ब्रिजेश सिंह, महापौर डॉक्टर अजय सिंह,पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी,नगर विधायक राजीव गुंबर, नकुड विधायक मुकेश चौधरी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी, नगर आयुक्त संजय चौहान,मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, बेसिक शिक्षा अधिकारी विनीता, जिला विद्यालय निरीक्षक हर्ष देव स्वामी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी राम कृपाल, जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष विभाग अनुज कुमार ,डा० नीता यादव,व समस्त स्टाफ आयुष विभाग, योग प्रशिक्षक मनोज कुमार एवं जयकार सिंह सैनी सहित समस्त योगा टीम तथा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।