वैदिक इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेश स्वामी व प्रबंधक सुनील गुप्ता चुने गये

वैदिक इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेश स्वामी व प्रबंधक सुनील गुप्ता चुने गये

ब्यूरो रिपोर्ट

छुटमलपुर : वैदिक इंटर कॉलेज मुजफ्फराबाद की प्रबंध समिति के विजयी पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया।

  वैदिक इंटर कॉलेज मुजफ्फराबाद की प्रबंध समिति के लिए नामांकन पत्र मार्च माह में दाखिल किए गए थे जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। जिसमें चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गए थे। इसमें नरेश स्वामी को अध्यक्ष तथा सुनील गुप्ता को प्रबंधक चुना गया था। इसके साथ ही अशोक कुमार उपाध्यक्ष, जयपाल उप प्रबंधक, सतीश रोहिल्ला कोषाध्यक्ष चुने गए थे। जबकि नवल किशोर, सत्यानंद कांबोज, रघुवीर सैनी व शिवराज कौशिक को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। शनिवार को कॉलेज में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चुनाव अधिकारी सत्येंद्र राणा ने विजयी पदाधिकारीयों को पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानाचार्य ऋषिपाल, प्रवीण राणा, मंजू मैडम, आनंद राणा आदि मौजूद रहे।