जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य हुई समन्वय बैठक

विकास कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं और जल जीवन मिशन अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं एवं विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में हुई चर्चा

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य हुई समन्वय बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट 

सहारनपुर 

भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी एवं जन स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजनाओं और कार्यक्रमों, जल जीवन मिशन अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं, रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति एवं आमजन को होने वाली शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समन्वय तथा सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला पंचायत अध्यक्ष  मांगेराम चौधरी, महापौर डॉ0 अजय कुमार, विधायक नगर  राजीव गुंबर, विधायक नकुड  मुकेश चौधरी, पूर्व सांसद कैराना  प्रदीप चौधरी, ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक विचार विमर्श किया।

बैठक के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स को शासन की मंशानुरूप निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाय।

जनप्रतिनिधियों ने निर्देश दिए कि विद्युत अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ कार्य करें ताकि जन सामान्य को विद्युत से संबंधित परेशानियों का सामना न करना पड़े। जन सामान्य को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। ओवरलोडिंग या फिर अन्य की वजह से विद्युत ट्रांसफार्मर जलने की दशा में जल्द से जल्द नवीन ट्रांसफार्मर का प्रतिस्थापन सुनिश्चित किया जाए। हर घर योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। बिजली की समस्या को देखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए और यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी हालत में बिजली कटौती न हो। आमजन के द्वारा की जाने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में शत प्रतिशत पात्रों को लाभान्वित किया जाए। बैठक में नदी एवं नालों की सफाई, टेलो तक पानी की पहुंच, पीएम आवास योजना, सड़को की मरम्मत एवं निर्माण, साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।

डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त सुझावों एवं दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ा, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य अभियंता विद्युत सुनील अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

..............