पुलिस ने किया कार लूट मामले का खुलासा, दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर , देहात कोतवाली पुलिस ने कार लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूटी की गार, एक मोबाइल फोन आदि बरामद कर लिया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 13 जून को वादी किशनलाल उर्फ अजय पुत्र मोहकम सिंह निवासी गांधी कालोनी थाना सदर बाजार ने कोतवाली सदर बाजार में लिखित तहरीर देकर बताया था कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी कार को रूकवाकर उसके मारपीट व गालीगलौच कर कार, मोबाइल व पर्स लूट ले गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार धारा-394 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि देहात कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक दीपचंद यादव, उपनिरीक्षक संजय शर्मा व उपनिरीक्षक अन्नू परिहार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त प्रकाश में आए पांच आरोपियों मोहित पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ग्राम बैंगनी थाना चिलकाना, आरजू उर्फ डोली व नीलू पुत्रियां सतीश ग्राम मढ़ कोतवाली देहात, इरफान पुत्र याकूब निवासी हसनपुर थाना गागलहेड़ी व कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पीर माजरा को रेलवे स्टेशन रविदास मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आरोपी से लूटी गई एक कार, एक मोबाइल, शस्त्र लाइसेंस, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल बरामद कर लिए। श्री मांगलिक ने बताया कि दबोचे गए आरोपी मोहित ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमारी महिला साथी आरजू व नीलू ने मुझे जानकारी दी थसी कि हमारे दोस्त अजय के पास कार, हाथ में सोने का कड़ा व कुछ रूपए भी हैं तभी मोहित ने अपने तीन अन्य साथियों हिमांशु, कार्तिक व इरफान के साथ मिलकर अजय से लूट की योजना बनाई। इसी योजना के तहत महिला आरोपी ने 12/13 जून की रात्रि अजय को लेकर मढ़ बेहट रोड पर पहुंची तभी योजना के अनुसार हम सबने अजय को कार रूकवाकर घेर लिया और उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की तथा उसकी कार, मोबाइल, पर्स व कड़ा लूट लिया था और पर्स से मिले रूपए उन्होंने खर्च कर दिए। आज वह लूट का सामान बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।