गंग नहर पटरी पर भोले के भजनों पर झूमते एवं नृत्य करते नजर आए भोले के भक्त।

गंग नहर पटरी पर भोले के भजनों पर झूमते एवं नृत्य करते नजर आए भोले के भक्त।

मवाना इसरार अंसारी। मवाना मध्य गंग नहर पटरी पर हजारों श्रद्धालु गुजरते हैं इसी को लेकर आसपास मवाना सहित गांव देहात क्षेत्र के लोग कांवड़ियों की सेवा के लिए सिविर लगाते हैं। इसी के चलते मंगलवार को गंग नहर पटरी पर लगे कावड़ शिविरों पर श्रद्धालु शिव भक्ति से औरत संगीत पर नृत्य करते दिखाई दिए। इस बात से यह भी जाहिर हो जाता है कि हरिद्वार से जल उठाने के बाद श्रद्धालु पैदल चलकर अपने गंतव्य की ओर पहुंचते हैं। इसके बाद उन्हें काफी थकान भी हो जाती है लेकिन थकान होने के बावजूद श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हुए भगवान शिव के भजनों पर नृत्य करते ऐसे दिखाई दिए जैसे वह अभी यहीं से लौटे होंगे। जानकारी के अनुसार बताया कि जो अपने सच्चे मन से श्रद्धा लेकर जल लेकर आता है भगवान भोलेनाथ उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।