खनन विभाग की अधिकारी व गढ़ कोतवाली पुलिस के संरक्षण में खुलेआम चल रहा जेसीबी मशीन से मिट्टी का अवैध खनन
खनन माफियाओं की पुलिस और खनन विभाग अधिकारी से होती है साट गांठ
गढ़मुक्तेश्वर
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के जंगल में जेसीबी मशीन और डंपरों के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है गढ कोतवाली पुलिस व जिला खनन अधिकारी की सरपरस्ती में खुलेआम किया जा रहा है जेसीबी मशीन के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन और मिट्टी को डंफरो में भरकर एनएच 9 गढ़मुक्तेश्वर राही होटल के पास बिना परमिशन के भराव किया जा रहा है जो मिट्टी का अवैध खनन करने वाले राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं वही करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़कों को भी अवैध मिट्टी के ओवरलोड डंपरों से क्षतिग्रस्त किया जा रहा है जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं इस संबंध में गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर से बात की गई तो जानकारी देते हुए बताया यह विभाग हमसे संबंधित नहीं हैं जिले में मिट्टी से संबंधित खनन अधिकारी उन्हें जानकारी दो और शिकायत करो इस संबंध में क्षेत्र के राजनीतिक एवं किसानों ने जानकारी देते हुए बताया मिट्टी के हो रहे अवैध खनन की शिकायत पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी से की जा चुकी है उसके बावजूद भी पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं यह तो पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों का मामला है बगैर परमिशन के जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी का अवैध खनन माफिया कैसे कर रहे हैं