समाजसेवी सरदार राजेंद्र सिंह औलख को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा  डॉक्टरेट मानक उपाधि से अलंकृता कर किए सम्मानित

समाजसेवी सरदार राजेंद्र सिंह औलख को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा  डॉक्टरेट मानक उपाधि से अलंकृता कर किए सम्मानित

क्षेत्र में आने पर जगह-जगह जोरदार स्वागत 
हापुड़

 दिल्ली विश्वविद्यालय में  शौकैरेट रिसर्च विश्वविद्यालय द्वारा सिम्भावली निवासी समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी स. राजेन्द्र सिँह औलख को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया था आज सिम्भावली में  डॉ. राजेन्द्र सिँह औलख का ग्राम फरीदपुर सिम्भावली के नागरिकों ने मिठाई खिलाकर एवं केसरिया पटका पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर हरिसिंह पधान, राजकुमार सिँह,विजय नागर, दीप चंद, गुलफाम, वसीम राजपूत, नौसाद अली, हरीसिँह जाटव, सानू मलिक, नवाजिस फारुख इत्यादि ने डा राजेन्द्र सिँह औलख को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर बधाई दी इस मोके पर डॉ राजेन्द्र सिँह औलख ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को बचाना एक चुनौती है इसमें हर घर के व्यक्ति को जल बचाने को पहल करनी चाहिए नालियों में सबमरसेबिल का पानी बेवजह बहता रहता है इस जल को हमें बचाना है ताकि आने वाली पीढ़ियों को हमें अपनी विरासत दें सकें और सड़को पर बहता दूषित पानी भी गंभीर बीमारी फैला सकता है इसके लिए पंचायतों को साफसफाई की और ध्यान देना चाहिए