गलत दवाई व इंजेक्शन लगाकर गर्भवती महिला के 9 माह के गर्भ के बच्चे की मौत 

गलत दवाई व इंजेक्शन लगाकर गर्भवती महिला के 9 माह के गर्भ के बच्चे की मौत 

गढ़मुक्तेश्वर थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाना सिंभावली में पहुंचकर चिकित्सक पर गलत दवाई व इंजेक्शन लगाकर 9 माह के गर्भवती के बच्चे की मौत पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया

9 माह की गर्भवती महिला थी। प्राथर्नी 02/05/2023 को समय करीब 12 बजे सिम्भावली मिल गेट के सामने स्थिति क्लिनिक पर अपना चैकअप कराने के लिए आई तभी डा० चिकित्सक ने कहा तुम्हरा बच्चा ठीक हैं। धड़कन ठीक है 2 घन्टे में बचा पैदा हो जायेगा। कहकर अपने अस्पताल में भर्ती कर ली और बोतल लगा कर दवाई व इंजेक्शन लगाने शुरू कर दिये। और हाथ डालकर बच्चे दानी के पानी की थैली फाड दी इंजेक्शन लगने व बच्चेदानी में गलत हाथ डालकर पानी की थैली फटने से प्राथनी को काफी घुटन होने लगी और पेट ऐंठ गया और गेंद बन गया तो डा० शर्मा कहने लगी तुम्हारे बच्चे की धडकन नही है तुम्हारा बच्चा पेट में खत्म हो गया है इतना कहकर अपने अपस्ताल से बाहर निकाल दिया तब हम हापुड़ के अस्पताल लाईफ लाईन पहुंचे जहां मृतक बच्चा पैदा हुआ जो गलत दवाई व इंजेक्शन नीला पड़ चुका था। प्राथर्नी अस्पताल से छुटटी होने पर डा० शर्मा को पूर्ण जानकारी ना होने के कारण व गलत ईलाज के कारण मेरे बच्चे की मृत्यु हो गई। अतः श्रीमान जी डा० शर्मा के रजिस्टेशन की जांच कर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया महिला की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है