डीएपी का अभाव, गेहूं की बुवाई प्रभावित, अधिकारियों से शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग अन्यथा घेराव : देवेंद्र राणा
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | क्षेत्र के दाहा गांव में किसानों की बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान नेता एवं एफपीओ के सभापति देवेंद्र राणा ने बताया कि,जिला स्तर के सभी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है कि, जनपद बागपत में डीएपी की किल्लत किसानों को हो रही है | गेहूं बुवाई के चलते किसानों को हो रही डीएपी के न मिलने की वजह से किसान अपने खेत की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं ,इसीलिए किसानों को जल्द से जल्द गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद उपलब्ध कराया जाए |
जनपद के प्रगतिशील किसान नेता एवं एफपीओ सभापति देवेंद्र राणा ने जनपद के उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार ,जिला कृषि रक्षा अधिकारी आरके यादव, एआर कोऑपरेटिव प्रबंध निदेशक बृजपाल सिंह आदि अधिकारियों से मुलाकात की और जल्दी गेहूं की बुवाई में डीएपी के अभाव के कारण हो रही परेशानी से किसानों के लिए गंभीर समस्या पैदा हो गई है | कहा कि वे शीघ्र प्रयास करें और जिला बागपत का आवंटन यथाशीघ्र कराएं |
देवेंद्र राणा ने बताया कि, डीएपी खाद के लिए किसानों की समस्याओं से आज अवगत कराया गया है ,अगर जल्दी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो, किसानों की आवाज बुलंद करते हुए जनपद के अधिकारियों का घेराव करने पर मजबूर होना पड़ेगा | इस मौके पर देवेंद्र राणा के साथ क्षेत्र के अनेक किसान मौजूद रहे |